New Motor Insurance Rules: IRDAI के नए मोटर बीमा नियम, जानये
बीमा नियामक IRDAI ने बुधवार को नए नियमों की घोषणा के साथ यह सुनिश्चित कर दिया है
Motor मालिक अब यह तय कर सकते हैं कि Motor Insurance के लिए कितना भुगतान करना है।
New Motor Insurance Rules को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
IRDAI ने यह बड़ी घोषणा भी की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा Motor ( वाहन ) हैं
तो वह टेलीमैटिक्स-आधारित मोटर बीमा योजनाओं का इस्तेमाल करके
New Motor Insurance Rules ( नियमों ) के जरिए सिर्फएक बीमा प्रीमियम के साथ कवरेज हासिल कर सकता है।
बीमा की राशि (प्राइस) इस बात पर भी निर्भर करेगी कि कोई कितने Motor चलाता है।
IRDAI ने अपने एक बयान में कहा, "मोटर बीमा की अवधारणा लगातार विकसित हो रही है।
इस तरह की बेबी स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
Arrow
Learn More