BMW ने भारत में लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स
BMW India ने भारत देश में BMW 6 Series का नया एक्सक्लूसिव 50 Jahre M Edition लॉन्च करने का एलान कर दिया है
भारत में बीएमडब्ल्यू की 50 वीं वर्षगांठ पर BMW 6 Series का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया है
यह कार्य सिर्फ सीमित संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी जिस की शुरुआती कीमत 72,90,000 रुपये है।
BMW 6 Series का '50 Jahre M Edition भारत के चेन्नई बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में तैयार किया जाएगा
BMW 630i M Sport मैं पैट्रोल वैरीअंट उपलब्ध कराया जाएगा।
BMW की इस लिमिटेड एडिशन का बुकिंग कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू हो गई है
BMW 6 Series कार में 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो अधिकतम 258 hp का Power और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह BMW 6 Series कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
इस तरह की बेबी स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
Click Here
Arrow