विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है। Vishwa Ka Sabse Lamba Railway Platform

विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ हैं। और यह किस देश में स्थित हैं। तो हम आपको बता दें की विश्व के दस शीर्ष लम्बे रेलवे प्लेटफार्म में से 6 रेलवे प्लेटफार्म भारत में ही हैं।

विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का हैं। इस प्लेटफार्म की लम्बाई 1366.33 मीटर हैं। जो गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स एवं लिम्का बुक में भी दर्ज हैं।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन भारत के उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित हैं। उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ हैं।

गोरखपुर प्लेटफार्म की लंबाई कितनी है

भारत के सबसे लंबी रेलवे स्टेशन गोरखपुर कुल लंबाई 1366.33 मीटर है।  गोरखपुर रेलवे स्टेशन भारत के सबसे लंबी रेलवे स्टेशन के अंदर आता है । यह भारत का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित है।

गोरखपुर में कितने प्लेटफॉर्म है

भारत के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन गोरखपुर में 10 प्लेटफार्म है ।

विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है

गोरखपुर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म है जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित है ।

विश्व के सबसे लम्बे 10 रेलवे प्लेटफार्म की सूची

1. गोरखपुर रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश) 1366.33 मीटर

2. कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन (केरल) 1180.5 मीटर

3. खड़गपुर रेलवे स्टेशन (पश्चिम बंगाल) 1072.5 मीटर

4. शिकागो रेलवे स्टेशन (यूएस) 1067 मीटर (नार्थ अमेरिका में सबसे लंबा प्लेटफॉर्म)

Also Read :   श्रीनगर के इतिहास के बारे में क्या जानते है आप ? | Srinagar History in hindi

5. बिलासपुर रेलवे स्टेशन (छत्तीसगढ़) 802 मीटर

6. शेरेटन शटल टर्मिनल फोकस्टोन (यूके) 791 मीटर (यूरोप का सबसे लम्बा स्टेशन)

7. झांसी रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश) 770 मीटर

8. पर्थ रेलवे स्टेशन (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) 770 मीटर (ऑस्ट्रेलिया का सबसे लम्बा स्टेशन)

9. कैलगूर्ली स्टेशन (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) 760 मीटर

10. सोनपुर स्टेशन (बिहार) 738 मीटर

ReadHindiMei: We provides interesting aricles in Hindi on various topics like Entertainment, Festivals, Education, Shayari,Quotes, Science, Technology etc.

Leave a Comment