कंपनी ने कहा- डील का वेटिंग पीरियड खत्म हुआ, क्या अब उन्हें 1 अरब डॉलर का जुर्माना देना होगा
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एवं मार्क्स ने हाल ही में ट्विटर को खरीदने का बहुत बड़ा ऐलान किया था
ट्विटर के HSR एक्ट के मुताबिक कि 44 अरब डॉलर ट्विटर खरीदने के लिए का वेटिंग पीरियड अब खत्म हो गया है
HSR का फुल फॉर्म हार्ट स्कॉट रोडिनो एंटीट्रस्ट इंप्रूवमेंट (Hart-Scott-Rodino Antitrust Improvements) एक्ट होता है
एलन मस्क में ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी
एलोन मस्क ने कहा कि ट्विटर खरीदने के लिए जो उन्होंने पेशकश की थी वह ट्विटर के ग्रहों के असली संख्या के आधार पर की गई थी
इस डील से खुद को पीछे हटते हैं तो उन पर एक बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है