Sad Status in hindi : दोस्तों अगर आप Sad Status खोज रहे है तो आज हम इस आर्टिकल में बहुत Sad Status In Hindi, Sad Status Hindi, Saddest status, सैड स्टेटस इन हिंदी, Sad status for love, Sad status for whatsapp, Sad status on life in hindi, Sad status in hindi for life और सैड स्टेटस इमेज का संग्रह आपके बीच शेयर कर रहे है जो आपको पसंद आएगा।
जब भी किसी दिल टूटता है वह अंदर से दुखी हो जाता है और अकेला – अकेला उदास रहने लगता है। वह अपने आपको दुःख पहुँचाना चाहता है। अगर आप किसी नाराज होते है या आप कोई नाराज होता है तो भी आप अंदर से उदास हो जाते है और अपनी भावनाओ को Sad Statusके जरिए एक दूसरे को बताते है। आप व्हाट्सप्प , फेसबुक और कोई सरे सोशल मीडिया के सहारे आपने उदासी को दूसरे सामने प्रगट करते हैं।

वो बिछाड़ के हमसे ये दुरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई ,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गाये,
होस तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये।
Sad Status Hindi

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
Sad Status In Hindi

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
जिस दिन आप ज़मीन पर आए..
वो आसमान भी खूब रोया था,
आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे उसने हमारे लिये,
अपना सबसे प्यारा सितारा खोया था।
Sad Status For Love

अब तेरे बिना ज़िंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
मोहब्बत के भी कुछ , अंदाज़े होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरूरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
Sad Status In Hindi For Life

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही
मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी उसने
मुझे सिर्फ खामोशी दे दी..
खुदा से दुआ मांगी मारने की..
लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िंदगी दे दी।
Sad Status On Life In Hindi

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दूरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगाये बैठे है।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेंगे उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पके दर्द मुझकको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
Sad Status About Life In Hindi

इंसान की खामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है।
हमने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है,
हमने वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है,
दुआओं में जिसे था कभी मंगा,
आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है।
Saddest Status

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टूटा है यहां,
अब बस इंतेज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके,
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके,
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना,
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके ।
Sad Status Love

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ कि दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना कि मुझे दुःखता नही।
Sad Status For Whatsapp

हर पल साथ देने का वादा हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
दिन हुआ है,तो रात भी होगी ,
मत हो उदास ,उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
Sad Status Of Life

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें ,
किसी और का नाम लेके जलायेंगे उन्हें ,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें !
भी मुस्कुराते थे कभी,
बेपरवाह अन्दाज़ से …..
देखा है आज खुद को,
कुछ पुरानी तस्वीरों में !
Lestest Sad Status In Hindi for Love

समझे बिना किसी को पसंद ना करो,
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना ।
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होती हैं दिल में नही ।
मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
वो ज़िंदगी में एक बार ही होता है..
Sad Status Pic, Sad Status Love

किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
क्योंकि जो दिल में होता है कभी किस्मत में नहीं होता है.
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँख मुस्कुराने से पहले.
Best Sad Status On Life In Hindi

एक उम्र की जुदाई मेरे नसीब में करके,
वो तो चला गया बातें अजीब करके,
तर्ज ए वफ़ा को उसकी क्या नाम दुं,
खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।
न जाने क्या कमी है मुझमे,
और न जाने क्या खूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करती,
और में उसे भुला नहीं पाता.
Best Sad Status For Whatsapp

ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है,
ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है,
में कैसे कह दूं कि बस में सांस से जिंदा हूँ,
ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है ।
उदासी क्या होता है
जब कोई व्यक्ति मनोवैज्ञानिक रूप से किसी कारण बस अपनी भावनाओं को दुख के रूप में व्यक्त करता है तो इसे ही हम उदासी पन कहते हैं । जैसे जब कोई लड़का या लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं और बाद में चलकर किसी कारण बस अपने सालों से चले आ रहे रिश्ते को तोर लेते हैं तो तो लड़का या लड़की डिप्रेशन में चले जाते हैं और मन ही मन अंदर से टूटते जाते हैं । इसे सभी भावनाओं को हमने आपके सामने शायरी के रूप में प्रस्तुत किया है ताकि आप अपनी भावनाओं को किसी दूसरे के सामने शायरी के रूप में व्यक्त कर सकें ।
हम उम्मीद करते है की हमरा यह Sad Status ! Sad Status Hindi ! Sad Status In Hindi आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह Sad Status In Hindi पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढें: [ 50+ ] Best Romantic Love Shayari In Hindi