IND vs AUS: टेस्ट सीरीज हारकर फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? समीकरण जानें।

Ind vs Aus Test World Test Championship : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह काफी अहम सीरीज है। इस श्रृंखला का परिणाम डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम होगी।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज हारकर फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया समीकरण जानें।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज हारकर फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया समीकरण जानें।

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ऐसी स्थिति में है जहां उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना लगभग तय है। अगर भारतीय टीम सीरीज 3-1 से जीत जाती है तो वह भी फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। भले ही भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करती है या टेस्ट सीरीज हार जाती है, फिर भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का मौका है। लेकिन इसके लिए भारत को बाकी दो सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

अगर भारतीय टीम हारती है तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि भारतीय टीम सीरीज 2-1, 3-1 या 4-0 से हारती है या नहीं। भारतीय टीम ने एकतरफा सीरीज नहीं गंवाई, मतलब करीबी हार। इसलिए उसके पास डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का मौका है। भारत को इसके लिए पहले प्रार्थना करनी होगी।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीती, अगर न्यूजीलैंड 2-0 से सीरीज जीतता है तो यह भारत के लिए बेहतर होगा।

उसके बाद भारत को भी दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका हार जाए।

Rate this post
Also Read :   Rajkotupdates.news : Tata-group-takes-the-rights-for-the-2022-and-2023-ipl-seasons

ReadHindiMei: We provides interesting aricles in Hindi on various topics like Entertainment, Festivals, Education, Shayari,Quotes, Science, Technology etc.

Leave a Comment