Happy Holi Shayari in Hindi 2023: होली एक बहुत ही पावन पर्व है। जिसे सभी भारतवासी मिलजुल कर मनाते हैं। होली मुख्य रूप से हिंदुओं का पर्व है जहां पर पुराने समय में एक राजा से स्टार्ट हुआ था। होली एक ऐसा पर्व है जिसमें हम सभी को रंग लगाते हैं और बहुत मजे करते हैं और भाई बिहार के कई गांव में होली कीचड़ से भी खेला जाता है। जिसे देखने में बहुत ही ज्यादा मजाक गर आप कभी भी हार जाते हैं तो यह दृश्य देखकर आपको इतना मजा आएगा कि आप सोच कर हैरान रह जाएंगे।
दोस्तों आज हम आपको होली से जुड़ी शायरी और इमेज शेयर कर रहे हैं। अगर आपको यह Happy holi 2023 shayari image for facebook , होली shayari in hindi 2023, holi par urdu shayri ,होली में शायरी, होली और शायरी, होली की उर्दू शायरी, होली की शायरी 2023, होली की shayari 2023, होली की शायरी हिन्दी मे, होली की शायरीऔर इमेज अच्छी लगती है तो आप अपने मित्रों एवं परिवार के साथ जरूर साझा करें धन्यवाद
हैप्पी होली की शायरी हिंदी में

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा,
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
होली मुबारक शायरी
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूं
इसको रंग दूं उसको रंग दूं
आपको होली की मंगलकामनाएं
Holi Ki Shayari Hindi Me

रंगों का त्योहार आया है, हजारों खुशिया लाया है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिए
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है
गुलाल पर शायरी
लाल रंग सूरज से
नीला रंग आसमान से
हरा रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब से
Holi Ki Shayari 2023

तमाम खुशियां मिलें आपको
ये दुआ करते हैं हम दिल से
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक
होली दोस्ती शायरी

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणें,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Holi 2023 Shayari Hindi for Whatsapp

होली प्यार भरी शायरी
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्योहार.
हैप्पी होली…
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली
हैप्पी होली की शायरी हिंदी में

होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
रास रचाए गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाएं रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनाएं
Facebook 2023 Holi Shayari

रंगों से भी रंगीन ज़िंदगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
होली मुबारक शायरी
राधा का रंग कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें
रंग बदलने वालो से डरें…
हैप्पी होली
Shayari for Holi in Hindi

हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे
रंग भरे इस त्योहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्योहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
Hindi Shayari on Holi 2023
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आंखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ…
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Holi Whatsapp 2023 Shayari

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार
Hppy holi shayari 2023
जीवन भर रहा मुझे
इस बात का मलाल
तेरे गाल और मेरे हाथ के बीच क्यों है ये गुलाल
शुभ होली
लो खत्म हुई रंग-ऐ-गुलाल की शोखियां;
चलो यारो फिर बेरंग दुनिया में लौट चले।
गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौबहार चले;
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले!
होली मुबारक!
रंगों का ये जो त्यौहार है;
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है;
रंग लगाना तो इतना पक्का;
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली मुबारक मेरे यार!
बसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी, उड़ा गुलाल;
रंग बरसे नीला, हरा, पीला और लाल;
मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी;
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली;
सबको हो मुबारक, ये हैप्पी होली
खा के गुजिया, पी के भंग;
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग;
बजा के ढोलक और मृदंग;
आओ खेले होली हम एक – दूजे संग।
होली मुबारक!
खाना पीना रंग उड़ाना;
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना;
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली;
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली।
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे;
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार;
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास;
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार।
होली मुबारक!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली;
खुशियों से भर जाए आपकी झोली;
आप सबको मेरी तरफ से – हैप्पी होली।
आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जायें;
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।
शुभ होली!
होली पर अपने चेहरे को रंगों से सजाने की ज़रूरत क्या थी;
इन हसीन नैन औ नक्श को रंगों के पीछे छुपाने की ज़रूरत क्या थी;
हम तो कल भी आपको बन्दर समझते थे, और आज भी आपको बन्दर ही समझते हैं;
यह हकीकत ज़माने को बताने की ज़रूरत क्या थी?
हमारी विनती है उस ईश्वर से कि यह होली का पावन पर्व आपके जीवन को ख़ुशी,
उन्नति, और खुशाली के रंगों से सराबोर कर दे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लगा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे?
लगा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे;
अरे, छुपाती क्यों हो?
“सर्फ़ एक्सेल (Surf Excel) है ना।”
शुभ होली!
निकलो गलियों में बना कर टोली;
भिगा दो आज हर एक की झोली;
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो;
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
होली की शुभकामनाएं!
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए;
दिन का उजाला शान बन के आए;
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी;
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
होली मुबारक हो!
अगर किसी के पास गब्बर सिंह का नंबर है,
तो उसे बता देना कि 18 और 19 मार्च को होली है।
वरना तंग करता रहेगा-
“होली कब है ?”
“कब है होली कब”?
रंगों में घुले लोग क्या लाल गुलाबी हैं;
जो भी देखता है कहता है क्या शाम गुलाबी है;
पहले बरस जो भीग गया था होली में;
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।
होली मुबारक हो!
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार, मोहब्बत, सदभावना, सदविचार;
इन सात रंगों की रहे बौछार;
होली लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार।
होली मुबारक हो!
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की भरमार;
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार;
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार;
और खेलें हम होली संग अपने यार।
होली की शुभकामनाएं!
पूर्णमाशी का चाँद;
चाँद से उसकी चांदनी बोली;
खुशियों से भरे आपकी झोली;
मुबारक हो आपको यह प्यारी होली।
होली मुबारक हो!
अपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया;
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया;
अरे ये क्या, होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया।
होली की शुभकामनाएं!
फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
पूनम का चाँद रंगों की डोली;
चाँद से उसकी चांदनी बोली;
खुशियों से भर दे सबकी झोली;
मुबारक हो आप सबको खुशियों से भरी होली।
राधा का रंग और कन्हया की पिचकारी;
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
मैं जहाँ जहाँ देखता हूँ,
मुझे तेरा चेहरा नज़र आता है।
इसमें तेरा कसूर नहीं है।
सारे के सारे चेहरे आज एक ही रंग में रंगे हुए हैं।
होली मुबारक।
यह भी पढ़ें
I love your blog post about rank situs web. It was so informative and helpful.