[ 50+] Best Good Morning Shayari In Hindi For Gf / Bf

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपके साथ कुछ बेहतरीन Good Morning Shayari In Hindi For Gf / Bf कलेक्शन को शेयर करें हैं। जो आपको गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने में मद्दत करेगी।

Good Morning Shayari In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi For Gf / Bf
Good Morning Shayari In Hindi For Gf / Bf

उलझनों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ
दौलत और शौहरत की तो कमी नहीं
मै तो हर साँस में सिर्फ तेरा बसेरा मांगता हूँ
Have A Nice Day…….
Good Morning…….

आज एक सुबह की ग़ज़ल तेरे नाम हो जाये,
मेरी सुबह बस तेरे नाम हो जाये,
हम गुनगुनाते रहे तेरे नाम को,
चाहे सुबह से शाम हो जाये,
Good Morning My Jaan

Good Morning Shayari In Hindi For Girlfriend

Good Morning Shayari In Hindi

सपनो के जहाँ से अब लौट आओं हुई है
सुबह अब भाग जाओ चाँद –
तारों को अब कह कर अलविदा
इस नय दिन की खुशियों में खो जाओ
Have A Nice Day Good Morning…….

कानो में तेरे सबसे पहले मेरा सुबह का पैगाम आये,
तेरी आँखे खुले और होंठों पर मेरा नाम आये,
तुम्हे आये हिचकी मेरी याद के साथ और,
तुम मेरा नाम लो और वो थम जाए
Good Morning My Love

Good Morning Shayari In Hindi With Image

Good Morning Shayari In Hindi

तेरे इश्क़ में हर सुबह खोया रहता हूँ,
अपने यार से में खुद को खुशनसीब कहता हूँ,
लोग ढूंढते है खुशनसीबी जहाँ में और में,
जहाँ की खूबसूरती के साथ रहता हूँ
Good Morning My Janu

हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं,
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं,
जब भी किसी की याद आती हैं तो ….
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं,
Good Morning My SweatheartDownload Now

Hindi Good Morning Shayari For Gf

Good Morning Shayari In Hindi

लबो पे मुस्कान और आखों में,
ख़ुशी गम का कही कोई काम ना हो…
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो
Good Morning My Love

रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो,
आप को छूकर हमारे पास आयी,
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग डिअर
Good Morning My Janu

इसे भी पढ़े: Best 50+ Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend

Romantic Good Morning Shayari For Girlfriend In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi

सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको,
हमारा एहसास दिलाए फिर आए,
हमारी प्यार भारी याद आपको ओर,
आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
Good Morning My Dear

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो,
जाये दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो,
जायें दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन कि,
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये,
Good Morning My Sweetheart

Good Morning Sms In Hindi For Girlfriend

Good Morning Shayari In Hindi

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
Good Morning My Love

कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया तो,
हमारे लबों पे यह पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा मुबारक हो,
आपको यह खूबसूरत सवेरा,
Good Morning My Janu

Good Morning Quotes For Gf In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi

लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया,
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया,
खुशियों से भरा रहे दामन आपका दिल से,
हम इस दुआ को आपके नाम करते है,
Good Morning My Dear

Also Read :   Happy New Year 2023 Wishes, Shayari, Status in Hindi

उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा हवा भी हे,
ठंडी और मौसम भी है प्यारा सो गया,
चाँद ओर चिप गया हर एक
‘सितारा’ क़ुबूल हो आप को,
सलाम-ए-सुबह हमारा
Beautiful Good Morning My Jaan

इसे भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi

Good Morning Shayari For Girlfriend

Good Morning Shayari In Hindi

हमारी आस्था की सबसे बड़ी परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो ना मिले और फिर भी,
हमारे दिल में प्रभु के लिए,
शुक्रिया ही निकले शुभप्रभात ||
आपका दिन मंगलमय हो||

तू धार है नदिया की, मै तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मै तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओ का पानी है….
जिंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है…..
शुभप्रभात
||आपका दिन मंगलमय हो||

Good Morning For Gf In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi

मिलना और मिलाना कोशिश है,
मेरी हर कोई खुश रहे,
यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी
॥ 🙏 सुप्रभातम 🙏

रोज सुबह दे अपनों के चेहरे पर,
एक नयी मुस्कान गुड मॉर्निंग शायरी के साथ।
असलीशायरी पर अंकित मॉर्निंग शायरिओं को,
भेजने पर ना केवल अपनों के चेहरे पर,
मीठी मुस्कराहट आती है बल्कि उन्हें पता चल जाता है
कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।

Good Morning Shayari For Gf In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi

आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी,
अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है। गुड मॉर्निंग।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

इसे भी पढ़े: रोमांटिक लव शायरी हिंदी में

Gf Ke Liye Good Morning Shayari

Good Morning Shayari In Hindi

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

Good Morning Quotes In Hindi For Girlfriend

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

Good Morning Message In Hindi For Gf

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना। सुप्रभात

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता। सुप्रभात

Good Morning Love Shayari For Girlfriend

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों

Good Morning Images Shayari

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।

आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी,
अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
गुड मॉर्निंग।

इसे भी पढ़े: सैड स्टेटस ! Sad Status ! Sad Shayari Status Hindi !

Good Morning Love Shayari

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे,
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही हैं।
गुड मॉर्निंग।

Good Morning Shayari In Hindi

कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा,
अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
शुभ प्रभात..

Also Read :   Best 50+ Sad Status in Hindi ! Sad Shayari Status Hindi !

सुबह-सवेरे सूरज का साथ है,
चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है,
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है,
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि
इसकी पहली याद आप हैं.
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त

Good Morning Romantic Shayari

गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
गुड मॉर्निंग..

हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाये किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है।

Romantic Love True Love Good Morning Shayari

फूलों की महक केवल की दिशा में फैलती है,
परन्तु तुम्हारे जैसे अच्छे इंसान की अच्छाई
चारों ओर फैलती है आपका दिन प्यारा हो

उठ जाओ और देखो इस नयी सुबह का नज़ारा,
ताज़ी है फूलों की ख़ुश्बू और मौसम भी बड़ा प्यारा,
छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा,
मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा..

Whatsapp Good Morning Shayari

हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना,
खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना,
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से,
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना…
गुड मॉर्निंग…

रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं,
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
आपसे मिल तो रोज सकते नहीं,
पर सूरज की पहली किरण से
मिलने की एक उम्मीद मिल जाती है

Good Morning Shayari Friend

सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!

Good Morning Images Hindi Shayari

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे

रात की चांदनी से मांगता हु,
सवेरा फूलों की चमक से मांगता हु,
रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है,
मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

Good Morning Love Shayari In Hindi

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning 🙂

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !

Good Morning Shayari Photo

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
सुप्रभात!

Good Morning Ki Shayari

शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ
इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!

Good Morning Sms In Hindi

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!
सुप्रभात!

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना
आपको दिल से याद करता है!

Good Morning Shayari Zindagi

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।!
सुप्रभात!

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घडि़यों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोये क्यों!

Good Morning Shayari

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है!
सुप्रभात!

Romantic Love Good Morning Shayari

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
ग़म को दिल से आज़ाद करना,
बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि,
हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।

Romantic Good Morning Love Shayari

नफरतों से भरी इस दुनिया में कोई है,
जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है,
उनकी हर तमन्ना पूरी करे,
जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है।

रहे सलामत ज़िंदगी उनकी,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं,
ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे,
जो मुझे याद करने के लिए अपना,
एक पल बर्बाद करते हैं।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह Good Morning Shayari In Hindi For Gf/Bf पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि यह आर्टकिले अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच सके।

Rate this post

Leave a Comment