बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये अचूक उपाय

आपने अक्सर बड़ों को कहते सुना होगा कि बच्चों को कभी-कभी नजर लग जाती है। जिसके बाद बच्चा काफी परेशान रहने लगता है। आप कुछ आसान उपायों की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके ज्योतिषीय उपाय-

बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये अचूक उपाय
बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये अचूक उपाय

लाल मिर्च से दूर करें

लाल मिर्च की मदद से आप बच्चे की नजर को दूर कर सकते हैं। इसके लिए 7 सूखी लाल मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार क्लॉकवाइज घुमाएं और आंखें बंद कर लें और आंखें बंद करने के बारे में सोचें। इसके बाद मिर्च को चुपचाप आग में जला दें।

इसे राई और नमक डालकर हटा दें।

अगर आपके घर में किसी बच्चे को नजर लग गई है तो एक मुट्ठी राई लेकर उसमें एक चम्मच नमक मिलाकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और घर के बाहर किसी जगह जैसे बगीचे में रख दें। इस पर डाल दो

इसे जरूर पढ़ें- नारियल पानी पीने के 8 बेहतरीन फायदे

नमक से नजर को दूर करने के लिए

एक मुट्ठी नमक लेकर अपने इष्ट देवता के मंत्र को बच्चे के सिर पर घुमाते हुए 7 बार जाप करें। ऐसा करने के लिए आंखें बंद करके नमक को सीधे हाथ से विपरीत हाथ में 7 बार घुमाकर ऐसी नाली में प्रवाहित कर दें।

Also Read :   स्वास्थ्य के लिए 5 अद्भुत योगासन - ताजगी और स्वास्थ्य की कुंजी

फिटकरी से उतारें

बच्चे की आंखें निकालने के लिए उसे सीधा लिटा दें और फिर फिटकरी को मुट्ठी में लेकर सिर से पांव तक 7 बार उतारें। इसके बाद इसे आग में डाल दें। इससे आंखों की रोशनी का असर कम होगा।

इसे जरूर पढ़ें- नारियल पानी पीने के 8 बेहतरीन फायदे

नींबू से हटाएं

नींबू की मदद से आप बच्चे की आंखों को आसानी से निकाल सकती हैं। इसके लिए मंगलवार या रविवार के दिन आधे कटे हुए नींबू में 7 लौंग चिपकाकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमाकर घर के बाहर ऐसी जगह फेंक दें जहां किसी का पांव न पड़े।

सरसों के तेल से निकालें

बच्चे की आंख निकालने के लिए एक रुई की बत्ती लेकर उसे सरसों के तेल में डुबा दें। बत्ती को बच्चे के ऊपर से तीन बार घुमाएं और बिना रुके उसे जला दें। इससे आपकी नजरें हट जाएंगी।

अगर आपके बच्चे को भी नजर लग गई है तो इन उपायों की मदद से उसकी नजर लग सकती है। कहानी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें। ऐसी और जानकारी के लिए क्लिक करें readhindimei.in.

इसे जरूर पढ़ें- नारियल पानी पीने के 8 बेहतरीन फायदे

Rate this post

ReadHindiMei: We provides interesting aricles in Hindi on various topics like Entertainment, Festivals, Education, Shayari,Quotes, Science, Technology etc.

Leave a Comment