Email History In Hindi: Email हम सब करते है और जैसा हम आज ईमेल के प्रयोग के बारे में जानते है ऐसा लगता है जैसे यह हमेशा से हम कर रहे है जबकि Email History कोई ज्यादा पुरानी नहीं है हालाँकि हम कह सकते है कि जब तक इन्टरनेट पब्लिक इस्तेमाल के लिए नहीं आया था तब तक ईमेल का होना या ना होना कोई बड़ी बात नहीं थी क्योंकि हम जिस आधुनिक युग के ईमेल को जानते है वह तो तभी प्रासंगिक है जब वो दैनिक जीवन में इस्तेमाल करने के लिए खुला हो तो चलिए इसी बारे में कुछ और बात करते है |
Email History in hindi / ईमेल का इतिहास
क्या है ईमेल – Email को हम दरअसल एक Electronic mail कह सकते है जो पारम्परिक डाक का डिजिटल रूप है और इसके जरिये हम एक दूसरे को डिजिटल तौर पर मेसेज भेज सकते है या कोई मीडिया फाइल्स भी भेज सकते है | internet history पर हमने बात की है और देखा है कि किस तरह 1991 के बाद पर्सनल कंप्यूटरर्स के चलन मे आने के बाद तेजी से इन्टरनेट को लोगो ने अपनाया है और साल 2000 के बाद तो इसने लोगो के कम्युनिकेशन का तरीका ही बदल दिया और इसी दौर में ईमेल ने भी लोगो की जिन्दगी में खास जगह बनाई है |
Email History – ऐसा लगता जैसे ईमेल हमेशा से हमारी जिन्दगी में था लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि यही कुछ 40 साल हुए है जब 8th June 1971 को दुनिया का पहला ईमेल भेजा गया था और उसे भेजने वाले इंजिनियर का नाम था Ray Tomlinson | Ray Tomlinson एक कंप्यूटर इंजिनियर थे जिन्हें कि इन्टरनेट के शुरूआती दौर वाले ARPANET के विकास पर काम करने के लिए hire किया था |
ARPANET के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी पिछली पोस्ट interet history पढ़ सकते है जिस से आपको इन्टरनेट के इतिहास के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा | पहला ईमेल जो भेजा गया था उसमे केवल कोई अच्छी जानकारी नहीं थी वह केवल टेस्टिंग के लिए भेजा गया था और उसमे जो मेसेज भेजा गया था वो था हमारे कीबोर्ड की सबसे ऊपरी लाइन “ QWERTYUIOP “ | कूल लगता है न |
Interesting facts about email – Email history के बारे में तो आपने जान ही लिया अब इस बारे में कुछ facts की बात करते है जो आपको चाहिए चाहिए –
आज के जमाने में जितने ईमेल हमारे द्वारा भेजे जाते है या हमे जो ईमेल प्राप्त होते है उनका 90 % हिस्सा स्पैम होता है यानि के ऐसे मेसेजस जो हमारे किसी काम के नहीं होते और मार्केटिंग कंपनीज अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए भेजती है |
ईमेल एकाउंट्स बनाने वाले लोगो के बारे में हुई एक रिसर्च में पता चला कि लोगो की ईमेल अकाउंट का पॉपुलर पासवर्ड या तो 123456 होता है या उनका फ़ोन नंबर होता है | हालाँकि सुरक्षा की दृष्टि से यह ठीक नहीं है लेकिन फिर भी यह होता है |
आज एक से बढ़कर एक अच्छी कंपनीज है जो ईमेल की सुविधा देती है लेकिन सबसे बड़ी और पॉपुलर सर्विस गूगल की जीमेल है |
सबसे पहला ईमेल जो स्पेस से भेजा गया था वो 1991 में भेजा गया था जो STS-43 Atlantis के क्रू मेम्बेर्स ने एप्पल के सॉफ्टवेर के इस्तेमाल करते हुए धरती पर भेजा |
तो ये है Email History In hindi और हमारी वेबसाइट से regular history की posts hindi में पाने के लिए आप हमसे ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है या फेसबुक के जरिये भी हमसे जुड़ सकते है या नीचे लाल रंग के घंटे के निशान पर क्लिक करके भी आप हमसे updates प्राप्त कर सकते है
Also Read : कोणार्क सूर्य मंदिर का रहस्य और इतिहास जानिए