कंप्यूटर की टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में | Computer Ki Tips And Tricks In Hindi

आज कंप्यूटर ने हमारे काम को इतना आसान बनाया दिया है कि हम घर बैठे अपने सारे काम कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं। कंप्यूटर पर काम करने के दौरान ऐसी काई ट्रिक्स है जो हमारे काम को और भी आसान बना सकती है।

इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करने से आप ना सिर्फ अपने कम को आसान बना सकते हैं, बल्कि अपने दोस्तों हैरत में डाल सकते हैं। आज में आपको कंप्यूटर की ऐसी ही कुछ मजेदार और उपयोगी ट्रिक्स बताएंगे जो आपके बहुत काम आएगी।

कंप्यूटर की कुछ उपयोगी और मज़ेदार ट्रिक्स

Computer Ki Tips And Tricks In Hindi
Computer Ki Tips And Tricks In Hindi

1. Windows के Search Option को Fast करने की Trick

अगर आप Windows के Search Option में किसी भी फाइल या फोल्डर को फास्ट सर्च करना चाहते हैं निचे दिए स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले Taskbar पर राइट क्लिक करके Properties पर जाएं।
  • उसके बाद Start Menu टैब पर क्लिक करें या Customize पर क्लिक करें।
  • इस्के बाद Look For Search Other Files एंड Libraries को खोजे या उसमें Don’t Search पर क्लिक करके ठीक कर दे। अब आप कोई भी File या folder सर्च करें वो तेजी से सर्च होगा।

2. बनाए खुद का वायरस Virus और देखे कमाल

टाइटल पढ़कर आप थोड़े हेयरन हो गए होंगे कि हम भी अपना खुद का Virus बना सकते हैं वो भी बड़ी आसनी से। जी हां, हम अपना खुद का वायरस बना सकते हैं और अपने दोस्तों को पागल बना सकते हैं। ये वायरस आपके कंप्यूटर को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाएगा लेकिन हा इसे चलाने के बाद एक बार अपने कंप्यूटर को Restart जरूर करना पड़ेगा। आयिए जानते हैं कैसे बनते हैं वायरस।

  • सबसे पहले Notepad Open करे और उसमे Restart virus लिखे और उसे virus.bat नाम से Dasktop पर Save कर दे।
  • अब डेस्कटॉप पर Virus.bat पर क्लिक करे और देखे Virus का कमाल।
  • इस वायरस को रन करने के बाद आपके सामने बार-बार Dos Command की windows आती रहेगी और आपको अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करना पड़ेगा।

3. Computer की सभी Information एक Command से जाने।

अगर आप अपने कंप्यूटर की सभी जानकारी जनना चाहते हैं तो आज आपको एक Command बता रहा हूं उसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर कि सभी जानकारी आसानी से जान सकते हैं।

  • सबसे पहले Windows + R दबाये और उसमे Dxdiag टाइप करे और Enter करे।
  • अब आपके सामने आपके कंप्यूटर की सभी इनफार्मेशन आ जाएगी।

4. एक नाम के 2 Folder बनाए

अगर आप एक नाम के 2 folder बनाएंगे तो एरर आ जाएगी लेकिन इस ट्रिक से आप एक नाम के 2 फोल्डर बड़ी ही आसानी से बना सकते है।

सब से पहले किसी भी नाम का एक फोल्डर बनाएं जैसे मैंने हितेश नाम का एक फोल्डर बनाया।

अब एक दूसरा फोल्डर बनाएं और उसे Rename करे और ALT + 255 दबाये और फिर शामे हितेश नाम टाइप करे और देखे एक नाम के 2 फोल्डर बन जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing क्या होती है आइये जानते हैं।

ReadHindiMei: We provides interesting aricles in Hindi on various topics like Entertainment, Festivals, Education, Shayari,Quotes, Science, Technology etc.

Leave a Comment